शेखपुरा
बिहारशरीफ से मोकामा के बीच बनने वाली NH-82 सड़क निर्माण के अधिग्रहण क्षेत्र में बरबीघा के हटिया चौक पर बने आखिरी बचे मकानों को आज ध्वस्त किया जा रहा है।

इस कार्य के लिये जिला प्रशासन की तरफ से DCLR सह भू-अर्जन पदाधिकारी संजय कुमार ने बरबीघा थाना पुलिस की मदद से मकान के चारों तरफ के इलाके को खाली कराकर मकान ध्वस्त करवाने में जुटे हैं।
इस बाबत DCLR ने बताया कि मकान के चारों तरफ के इलाके की घेराबंदी कर, आस-पास के बिजली कटवाकर पूरे एहतिहात के साथ मकान तोड़ने की कार्रवाई की जा रही है। ताकि किसी जान-माल का नुकसान न हो।
इस मौके पर अंचलाधिकारी अशोक कुमार GR इंफ्रा के प्रोजेक्ट मैनेजर राघवेन्द्र कुमार, लेजोनिंग ऑफिसर जनार्दन प्रसाद, बरबीघा थानाध्यक्ष जयशंकर मिश्र सहित अन्य अधिकारी व पुलिस कर्मी भी मौजूद थे।