शिक्षाशेखपुरा

कड़ी निगरानी में 12 केंद्रों में शुरू हो गई इंटरमीडिएट की परीक्षा

आज से शेखपुरा सहित पूरे प्रदेश में इंटरमीडिएट की परीक्षा प्रारम्भ हो गई। बरबीघा ने 5 और शेखपुरा में 7 कुल 12 केंद्रों पर भी परीक्षा शुरू हो गई है।

जिलाधिकारी इनायत खान खुद इसकी निगरानी कर रही हैं। सभी केंद्रों पर कैमरे की कड़ी निगरानी में शुरू हुई इस परीक्षा के लिए वरीय पदाधिकारियों को भी सतत निगरानी हेतु तैनात किया गया है।

बरबीघा में एक परीक्षा केंद्र पर लगी भीड़ का नजारा

पूरी चेकिंग के बाद परीक्षार्थियों को केंद्र के अंदर जाने की इजाजत मिल रही है। सभी केंद्राधीक्षकों को इसके लिए पहले ही निर्देशित किया जा चुका है।

उड़नदस्ता टीम को निगरानी हेतु तैनात किया जा चुका गया। जिले में इस परीक्षा में कुल 9101 परीक्षार्थी शामिल होंगे।

Back to top button
error: Content is protected !!