खास खबर
उखदी गोलीकांड का फरार आरोपी धराया, पुलिस ने भेजा जेल
शेखपुरा जिले के बरबीघा प्रखंड के जयरामपुर थाना पुलिस ने उखदी गांव में हुई गोली कांड के फरार आरोपी को कल रविवार को गिरफ़्तार कर लिया।
थानाध्यक्ष रंजन कुमार के नेतृत्व में की गई इस छापेमारी में युक्त आरोपी निकटवर्ती नालन्दा जिला के सरमेरा थाना के शेखरा गांव निवासी केशो यादव के पुत्र नवीन यादव को गिरफ़्तार कर जेल भेज दिया। थानाध्यक्ष ने बताया कि कुछ महीने पूर्व गिरफ्तार आरोपी ने फसल पटवन विवाद को लेकर उखदी गांव के युवक रंजीत यादव को गोली मार कर घायल कर दिया था।
उक्त घटना को अंजाम देने के बाद से आरोपी लगातार फरार चल रहा था। घटना में घायल युवक अब पैरों से विकलांग हो गया है।