खास खबर/लोकल खबरराजनीतिशेखपुरा
लोजपा के पूर्व प्रत्याशी ने भी श्री बाबू को दिया श्रद्धांजलि
इस मौके पर उनके बरबीघा विधानसभा के पूर्व लोजपा प्रत्याशी व माउर गांव के निवासी मधुकर कुमार उर्फ डॉ साहेब ने भी श्री कृष्ण रामरुचि कॉलेज स्थित उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और अपने कार्यकर्ताओं के साथ उनके घर में कुछ देर बिताया।
इस अवसर पर उन्होंने श्री बाबू को देश की धरोहर बताते हुए क्षेत्र वासियों को उनसे सीख लेकर देशहित के पथ पर चलने की अपील भी की।
मौके पर उनके साथ लोजपा के युवा जिलाध्यक्ष रंजीत कुमार, प्रखण्ड अध्यक्ष सुधीर सिंह, प्रभात कुमार प्रिंस, बिनोद कुमार, काजू सिंह सहित कई अन्य ग्रामीण भी मौजूद थे।