विधि संवाददाता, शेखपुरा
आज पटना उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति हेमंत कुमार श्रीवास्तव जिला न्यायालय शेखपुरा में एक दिवसीय दौरे पर आ रहे हैं।
हेमंत कुमार श्रीवास्तव बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार (बालसा) के एक्सक्यूटिव अध्यक्ष भी हैं। उनके आगमन की सूचना जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव राजेश कुमार के द्वारा जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन और जिला विधिज्ञ संघ को दी जा चुकी है।
इस सम्बन्ध में जिला विधिज्ञ संघ के महासचिव बिनोद कुमार सिंह ने बताया कि न्यायमूर्ति यहाँ कोरोना महामारी के दौर में जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तहत लोगों की सेवा करने वाले कोरोना योद्धा को सम्मानित करेंगे।
न्यायमूर्ति निर्माणाधीन एडीआर भवन के निरीक्षण के साथ ही जिला विधिज्ञ संघ के भवन में बने डिजिटल लाइब्रेरी का भी उद्घाटन करेंगे। न्यायमूर्ति के आगमन को लेकर जिला विधिक सेवा प्राधिकार एवं अधिवक्ता संघ के द्वारा तैयारियां कर दी गयी है।