मॉडर्न इंस्टीच्यूट में कल से शुरू हो रहा है बारहवीं का बायोलॉजी क्लास
शेखपुरा जिले के बरबीघा शहर के प्रसिद्ध शिक्षण संस्थान मॉडर्न इंस्टीच्यूट में बारहवीं बायोलॉजी का क्लास कल 1 फरवरी से शुरू हो रही है। बैच का समय सुबह 7 से 8 एवं दोपहर 3 से 4 निर्धारित किया गया है। इस बाबत संस्थान के निदेशक ने कहा कि बारहवीं बायोलॉजी एवं इंग्लिश क्लास के लिए रजिस्ट्रेशन का कार्य दो जनवरी से ही शुरू है। बारहवीं इंग्लिश का क्लास 18 जनवरी से शुरू किया जा चूका है। लेकिन बारहवीं बायोलॉजी (सत्र-2020-2021) के छात्रों की बोर्ड परीक्षा की बेहतर तैयारी कराने के लिए तथा छात्र-छात्राओं के हितों को देखते हुए संस्थान ने बायोलॉजी का नया बैच (सत्र-2021-2022) का क्लास एक फरवरी से शुरू हो रहा है। मालूम हो कि बिहार बोर्ड की इंटरमिडिएट परीक्षा कल यानि 1 फरवरी से शुरू हो रही है। बोर्ड की ओर से बायोलॉजी की परीक्षा 5 फरवरी को आयोजित होगी। 5 फरवरी के शाम में संस्थान की ओर से बायोलौजी ऑव्जेक्टिव का आंसर की अपलोड कर दिया जाएगा। छात्र-छात्राएं आंसर की से अपने ऑव्जेक्टिव का उत्तर मिलान कर ऑव्जेक्टिव मार्क्स की जानकारी प्राप्त कर सकेंगें। ऑव्जेक्टिव का आंसर की संस्थान के बेबसाईट- https://www.mib.co.in/
फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/moderninstitutebarbigha
इंस्टाग्राम पेज- shabbirhussain7866 पर उपलब्ध होंगें।
इस सत्र से मिलेंगें पहले से विशेष सुविधा
- इस सत्र में प्रत्येक विद्यार्थी को नववर्ष के अवसर पर एक बैग उपहार के रूप में दिया जाएगा। ताकि विद्यार्थी अपने कॉपी-किताब को सुरक्षित संस्थान में पढने के लिए लेकर आ सकें और पढाई के बाद पुन: सुरक्षित घर वापस लेकर जा सकें।
- बच्चों के अभिभावक अपने बच्चों का रिपोर्ट- जैसे परीक्षा का परिणाम (ग्राफ के साथ), उपस्थिति (Attendance), फी की बकाया राशि आदि संस्थान के बेबसाईट पर लौगिन कर घर बैठे पता सकते हैं।
- महीना के अंतिम दिन को प्रत्येक बच्चों का उपस्थिति (Attendance) (टोटल वर्किंग डे, प्रेजेंट एवं अव्सेंट की डिटेल) रजिस्टर्ड नम्बर पर भेजा जाएगा।
- बच्चों का टेस्ट परीक्षा का परिणाम हार्ड कॉपी (प्रिंट किया हुआ) ग्राफ के साथ दिया जाएगा। ताकि प्रत्येक अभिभावक अपने बच्चों का रिजल्ट आसानी से समझ जाएं एवं अपने-स्तर से बच्चों को पढाई पर विशेष ध्यान लगाने की सलाह दे सकें।