जरा हट केजागरूकताशेखपुरा

सड़क सुरक्षा माह के तहत NCC और NSS कैडेटों ने निकाला जागरूकता मार्च, पदाधिकारियों ने दिखाई हरी झंडी

राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा अभियान के तहत आज समाहरणालय में NCC और NSS कैडेटों के जागरूकता मार्च निकाला गया। इस जागरूकता मार्च को एडीएम, डीडीसी और डीएसपी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

जागरूकता मार्च को हरी झंडी दिखाते पदाधिकारी गण

इस जागरूकता मार्च में रामाधीन कॉलेज के NCC और NSS कैडेटों ने हिस्सा लिया। ये कैडेट जिले में घूम-घूमकर लोगों को सड़क सुरक्षा की जानकारी देंगे एवं सड़क पर गाड़ी चलाने वाले लोगों को सावधानी पूर्वक वाहन चलाने की अपील भी करेंगे। गौरतलब हो कि राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा अभियान के तहत इस बार सड़क सुरक्षा माह का आयोजन किया गया है।

इस दौरान जिला प्रशासन के द्वारा अलग-अलग कार्यक्रम चलाकर आम-लोगों को सड़क सुरक्षा की जानकारी दी जा रही है। ताकि सड़क पर होने वाले दुर्घटनाओं को कम किया जा सके।

Back to top button
error: Content is protected !!