कड़ाके की ठंड को देखते हुए जिलाधिकारी इनायत खान के निर्देश पर शेखपुरा नगर परिषद की ओर से शहर के कई इलाकों में अलाव की व्यवस्था लगातार की जा रही है।
इस बाबत जानकारी देते हुए कार्यपालक पदाधिकारी दिनेश दयाल लाल ने बताया कि बीती रात्रि भी ठंड से आम लोगों को राहत पहुंचाने के लिए शहर के स्टेशन रोड, बस स्टैंड, गिरीहिंडा चौक, बुधौली चौक, मेहुस मोड़, चांदनी चौक आदि कई जगहों पर नगर परिषद के द्वारा अलाव की व्यवस्था की गई। जहां सैकड़ों स्थानीय लोगों ने इसका लाभ उठाया।
गौरतलब हो कि जिलेवासियों को इस कंपकपाती ठंढ से बचाने के लिये जिला प्रशासन की तरफ से सभी प्रखण्ड व नगर परिषद को लगातार सभी जरूरी दिशा-निर्देश दिए जा रहे हैं। जिसका असर भी देखने को मिल रहा है।