जरा हट केजागरूकताजानकारीशेखपुरा

भूमि सर्वेक्षण हेतु शिविर लगा कर लिया जा रहा आवेदन

शेखपुरा जिले के अरियरी प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों में भूमि सर्वेक्षण के लिये अलग-अलग शिविर लगाकर आवेदन प्राप्त करने की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है। इसी क्रम में प्रखंड क्षेत्र के सनैया पंचायत के देवपुरी गांव में शिविर लगाकर पंचायत के किसानों से आवेदन प्राप्त किया गया।

जिसमें मौके पर मौजूद कानून गो प्रेम किशोर के द्वारा निर्धारित लक्ष्य 8000 आवेदन के विपरीत कुल 3500 आवेदन प्राप्त किया गया। इस बाबत कानून गो ने बताया कि यह प्रक्रिया तत्काल 31 जनवरी तक किया जाएगा। 31 जनवरी तक जो लोग आवेदन देने में सक्षम नहीं है, वे सभी लोग एकजुट होकर अंचल कार्यालय में तिथि बढ़ाने को लेकर आवेदन भी दे सकते हैं।

इस कार्यक्रम के मौके पर कानून गो के अलावे सुभाष सिंह, पुष्पा कुमारी, प्रियदर्शनी समेत दर्जनों किसान मौजूद थे।

Back to top button
error: Content is protected !!