बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) ने 1 फरवरी से इंटरमीडिएट की परीक्षा आयोजित किया है। इसके लिये परीक्षार्थियों का प्रवेश पत्र बांटने की प्रक्रिया भी जारी है। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के द्वारा भेजे गए एक प्रवेश-पत्र में एक गलती का मामला प्रकाश में आया है।
दरअसल नालंदा जिले के सरमेरा थाना क्षेत्र के ससौर गांव के एक छात्र रौशन कुमार ने शेखपुरा जिले के बरबीघा के एस के आर कॉलेज से इंटरमीडिएट का फॉर्म भरा था। BSEB के द्वारा भेजे गए एडमिट कार्ड में सारी जानकारी सही है, पर उसका फोटो ही बदल गया। जिसके कारण इस छात्र को परीक्षा देने में परेशानी की चिंता सताने लगी। इतनी जल्दी सुधार की कोई गुंजाइश भी नहीं थी।
छात्र ने अपनी इस परेशानी से कॉलेज प्रशासन को अवगत कराया। तब कॉलेज के परीक्षा बिभाग ने इस गलती के सुधार हेतु छात्र को परीक्षा में बैठने की अनुमति प्रदान करने का एक सत्यापन पत्र जारी किया है। जिसके बाद छात्र ने चैन की सांस ली है। वहीं कॉलेज प्रशासन ने इस मामले में मामूली तकनीकी खामी बताते हुए सुधार हो जाने की बात कही है।