धर्म और आस्थाशेखपुरा
एक महीने चलने वाला सीताराम संकीर्तन महायज्ञ का इस गांव में हुआ शुभारंभ
शेखपुरा जिले के हथियावां गांव में आज से श्री सीताराम संकीर्तन महायज्ञ का शुभारंभ हो गया है। इस अवसर पर गांव में पूरे बिधि-बिधान से कलश यात्रा निकाला गया।
जिसमें हाथी, घोड़े, ढोल, नगाड़ों के साथ गांव के सभी महिलाओं एवं पुरुषों ने भाग लिया। इस दौरान सभी महिलाएं एवं युवतियों ने माथे पर जल से भरा कलश उठाकर पूरे गांव का भ्रमण किया।
इस बाबत ग्रामीणों ने बताया कि हिन्दू धर्म के रक्षार्थ एवं गांव की शान्ति-समृद्धि के लिए हर साल इस महायज्ञ का आयोजन किया जाता है, जो एक महीने तक चलता है।
कलश स्थापना के बाद एक महीने तक पूरे बिधि-बिधान से रामधुनी किया जाएगा। जिसमें गांव के सभी स्त्री-पुरुष, बूढ़े-बच्चे पूरी श्रद्धा से भाग लेते हैं।