शेखपुरा जिले में इंटरमीडिएट परीक्षा 2021 के सफल संचालन हेतु जिला शिक्षा पदाधिकारी की अध्यक्षता में आज एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित किया गया।
शहर के अभ्यास मध्य विद्यालय आयोजित इस बैठक में नोडल पदाधिकारी सुशांत सौरव, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (माध्यमिक शिक्षा) सतीश प्रसाद सिंह एवं सभी 12 केंद्राधीक्षक भी मौजूद थे।
इस बाबत जानकारी देते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी ने बताया कि 1 फरवरी से 13 फरवरी तक आयोजित इस परीक्षा में कुल 9077 विद्यार्थी शामिल हो रहे हैं। परीक्षा का आयोजन दो पालिओं में (9:30 से 12:30 एवं 1:30 से 4:30) तक होना है।
इस बैठक में कदाचार मुक्त परीक्षा के आयोजन सभी केंद्रों में कैमरा लगाने सहित अन्य मुद्दों पर भी गम्भीरता से विचार किया गया।