राजनीतिशेखपुरा

जिलाध्यक्ष बनते ही एक्शन में आये पूर्व बिधायक, जद यू प्रखंड अध्यक्ष प्रकरण में हटाये गए विद्युत विभाग के सहायक अभियंता

जद यू पार्टी के जिलाध्यक्ष बनते ही शेखपुरा के पूर्व विधायक रणधीर कुमार सोनी ने पार्टी कार्यकर्ताओं के मान और सम्मान की लड़ाई शुरू कर दी है। इस संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार विगत दिनों पहले शेखपुरा के जदयू प्रखंड अध्यक्ष कौशलेंद्र कुमार और बिजली विभाग के कर्मियों के बीच मारपीट की घटना के बाद जिलाध्यक्ष ने इस मामले में संज्ञान लिया और इसकी विभाग के कर्मियों की शिकायत बिजली विभाग से किया।

इसके बाद बिजली विभाग ने कार्रवाई करते हुए सहायक अभियंता जयशंकर प्रसाद के डिप्टेशन से हटा दिया है। साथ ही प्रखंड अध्यक्ष के खिलाफ की गई कार्रवाई पर पुर्नविचार करने को भी कहा है। इस बाबत जद यू जिलाध्यक्ष ने कहा कि सभी के साथ न्याय होना चाहिए, साथ ही उन्होंने किसी की मनमानी बर्दाश्त नहीं करने की बात भी कही है।

इस कार्रवाई से खुश होकर कार्यकर्त्ता इसे बड़ी जीत बता रहे हैं। कई कार्यकर्त्ताओं ने इसके लिये पूर्व बिधायक को धन्यवाद कहा है। गौरतलब हो कि पूर्व बिधायक ने जिलाध्यक्ष बनते ही पार्टी कार्यकर्ताओं को मान और सम्मान दिलाने की बात कही थी।

 

Back to top button
error: Content is protected !!