खास खबर/लोकल खबरप्रशासनशेखपुरा

सरकारी ऑफिसर जनता के सेवा के लिये ही हैं, जनता को भी करना होगा भरोसा- SP कार्तिकेय शर्मा

शेखपुरा जिले के पुलिस कप्तान कार्तिकेय शर्मा अपने कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर आज पत्रकारों से मिले। इस दौरान उन्होंने शेखोपुरसराय थाना क्षेत्र में लोडेड पिस्तौल और जिंदा कारतूस के साथ पिता-पुत्र की गिरफ्तारी के अलावे सिरारी और हथियावां ओ पी के द्वारा चलाये गए कुर्की-जब्ती अभियान की जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि सिरारी और हथियावां ओ पी पुलिस के द्वारा कड़ी कार्रवाई कर कुल 14 कुर्की-जब्ती की गई है। वहीं चार वारंटियों को गिरफ्तार कर जेल भी भेजा गया है। पुलिस कप्तान ने पत्रकारों के सवालों का जबाव देते हुए बताया कि पुलिस अधिकारी व सरकारी कर्मी जनता की सेवा के लिए होते हैं।

इसके लिये जनता को भी पुलिस पर भरोसा कर उन्हें अपने क्षेत्र की गति-बिधिओं की जानकारी देनी होगी। पुलिस को भी जनता से मिलकर उनमें भरोसा कायम करना होगा। बिना आम जनता के सहयोग के क्राइम कंट्रोल नहीं हो सकता।

गौरतलब हो कि कार्तिकेय शर्मा ने पद सम्भालते ही शेखपुरा जिले में क्राइम को खत्म करने का सिलसिला शुरू कर दिया है। इनके डर से सभी अपराधी दुबके पड़े हैं।

Back to top button
error: Content is protected !!