बड़ी घटना को अंजाम देने की प्लानिंग बना रहे पिता-पुत्र को लोडेड देशी पिस्तौल और जिंदा कारतूस के साथ पुलिस ने दबोचा
शेखपुरा जिले के शेखोपुरसराय थाना अन्तर्गत ग्राम रहिचा गांव के पास नालन्दा जिला अन्तर्गत सकरी नदी से अवैध बालू की निकासी को लेकर दो पक्षों में विवाद होने की संभावना पिछले कुछ दिनों से जताई जा रही थी।
इसी को लेकर शेखोपुरसराय थाना क्षेत्र के ग्राम रहिंचा के स्व. क्षत्रपति यादव के पुत्र विन्दा यादव के द्वारा किसी अप्रिय घटना को अंजाम देने के उद्देश्य से अपने घर में हथियार, गोली जमा कर रखने की सूचना पुलिस को आज सुबह में मिली हुई। उक्त सूचना के तुरन्त बाद पुलिस कप्तान कार्तिकेय शर्मा के निर्देश पर क्षेत्र में विधि-व्यवस्था बनाये रखने हेतु त्वरित कार्रवाई करते हुये शेखोपुरसराय थाना की पुलिस के द्वारा ग्राम रहिचा गांव में छापेमारी की गई।पुलिस को देखकर भागने के दौरान विन्दा यादव (उम्र 52 वर्ष) और उसके 25 वर्षीय बेटे सुरवली यादव को एक लोडेड देशी पिस्तौल एवं 7 जिन्दा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया गया।
इस संदर्भ में शेखोपुरसराय थाना काण्ड सं0-18/21 धारा-25(1-बीए/26/35 आर्म्स एक्ट दर्ज कर अनुसंधान की कार्रवाई प्रारम्भ किया गया है। इस बात की जानकारी देते हुए पुलिस कप्तान ने प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि इस कार्रवाई में शेखोपुरसराय थानाध्यक्ष ऋषभ यादव, स अ नि शंकर कुमार सहित सशस्त्र बल के कई जवान शामिल थे।
साथ ही यह भी बताया कि उक्त दोनों गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्ध नालन्दा जिला के मानपुर थाना में भी आर्म्स एक्ट तथा बिहार खनिज समानुदान नियमावली 1972 एवं 8 वी. बिहार खनिज अधिनियम-2003 के अन्तर्गत मामला दर्ज है।