अबैध शराबखास खबर/लोकल खबरशेखपुरा
अबैध विदेशी शराब के पुराने मामले में एक आरोपी धराया, बरबीघा पुलिस ने की कार्रवाई
शेखपुरा जिला के बरबीघा थाना पुलिस ने सामस गांव के पास से अवैध विदेशी शराब के एक पुराने मामले में एक आरोपी को धर दबोचा।
इस बाबत जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष जयशंकर मिश्र ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर थानाध्यक्ष विनोद कुमार झा की अगुवाई में थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए थाने में दर्ज कांड सं 86/18 के तहत कार्रवाई करते हुए नालंदा जिले के सारे थाना क्षेत्र के खेतलपुरा गांव के श्रवण सिंह के पुत्र राजीव कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेजने की तैयारी की जा रही है।
गौरतलब हो कि यह आरोपी थाना क्षेत्र के माउर गांव के पास 25 मार्च 2018 को शराब से भरा ट्रक बरामद किया था। उस कांड में उक्त अपराधी फरार चल रहा था।