शेखपुरा जिले के निवासियों को 102 एम्बुलेंस सेवा एप्प का लाभ मिलना शुरु हो गया है। ज्ञात हो कि कल बुधवार को ही सिविल सर्जन डॉ वीर कुंवर सिंह के द्वारा इसका उद्घाटन किया गया था।
उद्घाटन के तुरंत बाद से ही यहां के निवासियों को इसका लाभ मिलना शुरू हो गया है। सुदूरवर्ती ग्रामीण इलाके के मरीजों को अस्पताल पहुंचाया जा रहा है।
इससे मिलने वाली सेवाओं के बारे में एक एम्बुलेंस चालक ने बताया कि 60 साल से ऊपर के बुजुर्गों, प्रसूति महिलाओं एवं दुर्घटना के शिकार मरीजों से इस सेवा के लिए कोई शुल्क नहीं लिया जाता है।
वहीं अन्य मरीजों से बहुत ही न्यूनतम शुल्क प्रति किलोमीटर 10 रुपया किराए के रूप में लिया जाता है।