खास खबर

जद यू नेता के नाम पर ठगी का प्रयास, जिले में उद्योग के रूप में स्थापित हो चुका है साइबर क्राइम

शेखपुरा जिले में साइबर क्राइम का मामला दिनों-दिन बढ़ता ही जा रहा है। पुलिस-प्रशासन के पास आधुनिक तकनीक की कमी के कारण इस क्षेत्र में अब धीरे-धीरे यह उद्योग के रूप में स्थापित हो गया है। इन लोगों को पकड़ के जेल भेजने का भी कोई फायदा नहीं होता। कानून में भी इसके लिये कोई कड़ी धारा नहीं होने के कारण चंद दिनों में ही ये जेल से बाहर निकल जाते हैं।
कभी बैंक से फ्रॉड, कभी एटीएम से फ्रॉड तो कभी फेसबुक मैसेंजर के माध्यम से रुपये की ठगी, कभी नौकरी के नाम पर, कभी महंगी गाड़ी के नाम पर, कभी मुद्रा लोन के नाम पर, कभी टावर के नाम पर तो कभी कोरोना रिलीफ फंड के नाम पर इनलोगों के पास ठगी करने के अनेकों नए-नए तरीके हैं।
ताजा मामला जिले के बरबीघा नगर परिषद क्षेत्र के माउर गांव का है। इस गांव के निवासी और MRF टायर शोरूम के मालिक नीलेश कुमार के फेसबुक एकाउंट पर जिला जद यू के नेता व हथियावां गांव के निवासी साकेत कुमार के नाम से रुपये की ठगी की बात सामने आई है। इस बात की जानकारी देते हुए नीलेश कुमार ने बताया कि जब मुझे ये मैसेज मिला तो पहली बार में ही ठग को पकड़ लिया। फिर भी मनोरंजन के लिहाज से उससे बात किया। वो बार-बार मजबूरी दिखाकर एकाउंट में रुपये भेजने की बात करता रहा।
जल्द ही अगर कानून में बदलाव कर इस अपराध की कड़ी से कड़ी सजा का प्रावधान नहीं किया गया तो लोग बिना मेहनत के करोड़पति बनते रहेंगे और मेहनत वाले सड़कों की खाक छानते रहेंगे।

Back to top button
error: Content is protected !!