जन-समस्याजरा हट केशेखपुरासमाजसेवा

जिले में बेहतर एंबुलेंस सेवा हेतु 102 एंबुलेंस सेवा का एप्प हुआ लॉन्च, मरीजों को मिलेगी बेहतर सुबिधा

शेखपुरा जिले में सूदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्रों के मरीजों को बेहतर सेवा उपलब्ध कराने के लिए 102 एंबुलेंस सेवा एप्प लांच किया गया। शेखपुरा सिविल सर्जन वीर कुंवर सिंह के द्वारा यह एप्प लॉन्च किया गया।

इस दौरान जिले के सभी 12 एमटी को इसे ऑपरेट करने के लिये टैबलेट भी उपलब्ध कराया गया। जिसके माध्यम से वे 102 नम्बर पर फोन करने वाले मरीजों को तत्काल सेवा उपलब्ध कराएंगे। इसके साथ ही सभी एमटी को मरीजों को बेहतर सेवा उपलब्ध कराने के लिए सभी प्रकार का दिशा-निर्देश भी दिया गया।

इस बाबत सीएस वीर कुंवर सिंह ने बताया कि इस एप्प के माध्यम से मरीजों को बेहतर सुविधा प्रदान होगा, उन्हें तत्काल समय पर एंबुलेंस उपलब्ध हो जाएगा। इसके साथ ही इस ऐप के माध्यम से एंबुलेंस की गतिविधियों पर भी उनकी नजर रहेगी। एम्बुलेंस चालकों की बहानेबाजी पर भी लगाम लग जायेगा, जिससे मरीजों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा।

वहीं एसीओ मृत्युंजय कुमार ने बताया कि इस एप्प के माध्यम से सभी एमटी को मरीज के लोकेशन की तुरन्त जानकारी मिल जाएगी और उसे तत्काल सेवा उपलब्ध कराया जाएगा।

Back to top button
error: Content is protected !!