शेखपुरा में स्थानीय लोगों को देर शाम सड़क पर घूमती एक लगभग 15 वर्षीय युवती मिली, जिसे लोगों ने सदर थाना पहुँचा दिया। पुलिस के पूछ-ताछ में पता चला कि यह युवती का नाम सलोनी कुमारी है और यह नवादा जिले के कौआकोल थाने धनमा गांव के जगदीश यादव की पुत्री है।
युवती ने बताया कि कल मंगलवार को अपनी बहन के साथ शेखपुरा में इलाज करवाने आई थी। बहन से बिछड़ जाने के कारण यह घर नहीं जा सकी। देर शाम तक उसको ढूंढते रही फिर स्थानीय लोगों ने उसे थाने पहुंचा दिया। इस बाबत0 थानाध्यक्ष बिनोद राम ने बताया कि रात्रि में आराम करने हेतु युवती को महिला थाने भेज दिया गया और कौआकोल थाने को सूचना दिया गया। जहां से युवती के घरवालों के कोई सुराग नहीं मिल सका।
सुबह जब उसे बुलाकर फिर से पूछ-ताछ किया गया तो उसने बताया कि वह अरियरी थाना क्षेत्र की रहने वाली है और गुस्से में आकर घर से निकल गई थी।
थानाध्यक्ष बिनोद राम ने अरियरी थाना से सम्पर्क कर युवती के घरवालों तक सूचना पहुंचाने की अपील की है। इस तरह पुलिस और पब्लिक के सहयोग से युवती को घर भेजा जा रहा है।