शेखपुरा नगर परिषद कार्यालय में देश का 72वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर सभापति कुमकुम भारती के द्वारा उप सभापति राजन कुशवाहा, कार्यपालक पदाधिकारी दिनेश दयाल लाल एवं उनकी सभी सहयोगियों की मौजूदगी में तिरंगा फहराया गया।
राष्ट्रगान के साथ सभी ने तिरंगे को सलामी दी और देश की अखंडता बनाये रखने की शपथ ली।
इस शुभ अवसर पर सभापति और कार्यपालक पदाधिकारी के द्वारा तीन रंगों का गुब्बारा उड़ाकर लोगों के बीच देश की अखंडता बनाये रखने का संदेश भी दिया गया।
इस कार्यक्रम में नगर परिषद के सभी अधिकारी व कर्मियों के अलावे सभी वार्ड पार्षद के साथ बड़ी संख्या में स्थानीय लोग भी मौजूद थे।
झंडोतोलन के बाद सभी मौजूद लोगों को विश्वप्रसिद्ध मिठाई जलेबी ख़िलाकर विदा किया गया।