राजनीतिशेखपुरा

जिलाध्यक्ष बनते ही पूर्व विधायक का प्रेसवार्ता, संगठन और क्षेत्र का विकास होगा प्राथमिकता

शेखपुरा के पूर्व बिधायक ने जिलाध्यक्ष बनते ही प्रेसवार्ता जारी किया। 72वें गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर झंडोतोलन के बाद उन्होंने प्रेसवार्ता कर कहा कि पार्टी ने मेरे कंधे पर बहुत बड़ी जिम्मेदारी दे दी है। जिसका ईमानदारी से निर्वहन करना और संगठन को मजबूत करना मेरी पहली प्राथमिकता होगी।

साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि जिले में सरकार के विकास योजनाओं का तेजी से क्रियान्वयन हो इसके लिये हर सम्भव प्रयास करूंगा। इस मौके पर उनके साथ पूर्व जिलाध्यक्ष अंजनी कुमार सहित तमाम पार्टी कार्यकर्त्ता मौजूद थे।

गौरतलब हो कि जिले के दोनों विधानसभा में एक बार फिर से जद यू का परचम लहराने के उद्देश्य से पार्टी के द्वारा यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी उन्हें मिली है। उनके जिलाध्यक्ष बनने के साथ ही तमाम कयासों पर पूर्णविराम लग गया और विरोधियों के खिले चेहरे पूरी तरह मुरझाये नजर आ रहे हैं।

Back to top button
error: Content is protected !!