शिक्षाशेखपुरा

यहां गणतंत्र दिवस के अवसर पर बच्चों को किया गया पुरस्कृत

शेखपुरा के साहू विवाह भवन प्रांगण में अनन्या कोचिंग सेंटर में झंडोतोलन के बाद एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें कोचिंग के आठवीं कक्षा से दशवी कक्षा के सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। जबकि मैट्रिक परीक्षा में जिला टॉप करने वाले बच्चों के साथ-साथ कोचिंग स्तर पर आयोजित प्रतियोगिता में सफल बच्चों को ट्रॉफी और मेडल देकर अतिथियों ने पुरस्कृत किया।

इस पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में बिहार श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के जिला महासचिव नवीन कुमार ने बच्चों को पुरस्कृत कर बच्चों को संबोधित भी किया।

कार्यक्रम में बीजेपी के पूर्व जिलाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद गुप्ता, जिला अधिवक्ता संघ के जिला उपाध्यक्ष आशीर्वाद कुमार भारतीय, अधिवक्ता सूर्यमणि एवं संजय कुमार उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन कोचिंग के निदेशक प्रताप कुमार एवं प्राचार्य रोहित कुमार, शिक्षक चन्दन कुमार और मुकेश कुमार ने किया।

Back to top button
error: Content is protected !!