साई कॉलेज ऑफ टीचर्स ट्रेनिंग, ओनामा में 72वें गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन धूमधाम से हुआ। महाविद्यालय के अध्यक्ष अंजेश कुमार के द्वारा झंडोत्तोलन किया गया।
उन्होंने प्रशिक्षुओं को संबोधित करते हुए कहा कि हमारा संविधान धार्मिक आस्थाओं से जुड़ा है। इसकी रक्षा की शुरुआत आज से ही आपको अपने घर, विद्यालय तथा कक्षा से करनी चाहिए।
संविधान के निर्माण में हमारे देश के महापुरुषो जैसे- भीमराव अंबेडकर, डॉ राजेंद्र प्रसाद, सच्चितानंद सिन्हा आदि ने मिलकर किया। इसका पूरा विश्व लोहा मानता है। इसके साथ ही उन्होंने संविधान की रक्षा करने के लिए शपथ भी दिलवायी।
इस अवसर पर छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें गौरव कुमार और प्रभात कुमार के द्वारा देशभक्ति गीत का मंचन किया गया एवं पूनम कुमारी, चांदनी कुमारी, प्रीति कुमारी, रचना कुमारी इत्यादि प्रशिक्षुओं ने भी अपनी कला की प्रस्तुति दी। इस अवसर पर महाविद्यालय के उपाध्यक्ष रमेश कुमार भी उपस्थिति रहे।
इसके साथ ही महाविद्यालय के सभी प्राध्यापक सर्वेश कुमार राय, रविंद्र कुमार, राकेश गिरी, पुस्तकालय अध्यक्ष प्रियंका कुमारी, चांदनी कुमारी, आदिवा आजमी, प्रशाखा पदाधिकारी राजाराम, रघुवीर शंकर कंप्यूटर संकाय से आसित अमन, सीताराम सिंह, विनोद राम, पंकज सिंह, देवेंद्र सिंह एवं अन्य शिक्षकेत्तर कर्मचारी उपस्थित रहे।