दलित महादलित बच्चों ने नगर सभापति के साथ लहराया तिरंगा, अम्बेडकर के सपनों को किया साकार
आज देश के 72वें गणतंत्र दिवस के मौके पर शेखपुरा जिले के बरबीघा नगर क्षेत्र स्थित अम्बेडकर छात्रावास में दलित और महादलित के बच्चों ने नगर सभापति रौशन कुमार, कार्यपालक पदाधिकारी कुमार ऋत्विक एवं अन्य गणमान्य लोगों की उपस्थिति में बहुत ही शान से तिरंगा लहराया।
बच्चों ने इस मौके पर राष्ट्र-गान के साथ कई देशभक्ति गीत भी गाये। साथ ही बच्चों ने बाबा साहेब अम्बेदकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण भी किया।
इस बाबत कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया कि ये बच्चे नगर परिषद में कार्य करने वाले सफाई कर्मियों के ही हैं। जिन्हें नगर परिषद के द्वारा ही After school support program के तहत पढ़ाया जा रहा है। जगह की कमी के कारण नगर प्रशासन के द्वारा अम्बेडकर छात्रावास में ही बिभाग से अनुमति लेकर पठन-पाठन करवाया गया। आज उन बच्चों का कॉन्फिडेंस लेबल देखने लायक था।
उन्होंने बताया कि बरबीघा पूरे बिहार का एकमात्र नगर निकाय है, जिसने इस बार महादलित बस्तियों में न जाकर उनलोगों को ही बुलाकर उनसे झंडोतोलन करवाया और शांति सद्भावना के साथ बाबा साहेब अंबेदकर के सपनों को साकार किया।