जद यू के नए जिलाध्यक्ष व पूर्व बिधायक रणधीर कुमार सोनी ने 72वें गणतंत्र दिवस पर पहली बार तिरंगा फहराया।
शेखपुरा के बाजिदपुर स्थित साकेत इंटरप्राइजेज के प्रांगण में सभी कार्यकर्ताओं ने तिरंगे को सलामी दिया और राष्ट्रगान भी गाया।
इस दौरान पूर्व जिलाध्यक्ष अंजनी कुमार व वरिष्ठ पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ अर्जुन प्रसाद भी मौजूद थे।
नए जिलाध्यक्ष के कार्यक्रम स्थल पर पहुंचते ही सभी कार्यकर्ताओं ने उन्हें बधाई देते हुए फूल-मालाओं से लाद दिया।
इस मौके पर साकेत कुमार, शिवली यादव, बिनय कुमार, जयराम सिंह, उमेश पटेल, मनोज कुशवाहा, उदय सिंह जयप्रकाश प्रसाद, डॉ नरसिंह, मनोज सिंह, गौरव सुमन, राहुल कुमार सहित सैकड़ों कार्यकर्त्ता मौजूद थे।