शेखपुरा
पानी के लिये दो पक्षों के बीच जमकर हुई मारपीट, दोनों पक्षों के कुछ लोग हुए घायल
शेखपुरा के सदर थाना क्षेत्र के अहियापुर में पानी को लेकर दो पक्षों के बीच खूनी संघर्ष हो गया। जिसमें से एक पक्ष के तीन लोग बुरी तरह घायल हो गये।
घायल मानो देवी ने बताया कि पानी भरने के दौरान अजय दास, राजकुमार दास आदि ने मिलकर लाठी-डंडे और पत्थर से हमला कर दिया। जिससे रीना देवी, राजो दास और जयमंती देवी को गंभीर चोट आई है। जिन्हें स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
वहीं मिली जानकारी के अनुसार दूसरे पक्ष के भी कुछ लोग घायल हैं। इस घटना की लिखित शिकायत अभी तक पुलिस को नहीं मिल पाई है।