प्रशासनशेखपुरा

परेड ग्राउंड में जिलाधिकारी ने फहराया झंडा, जिलेवासियों को किया सम्बोधित

देश के 72वें गणतंत्र दिवस के मौके पर शेखपुरा के समाहरणालय के परेड ग्राउंड में जिलाधिकारी इनायत खान ने तिरंगा फहराया।

इस दौरान पुलिस अधीक्षक कार्तिकेय शर्मा, ए डी एम, डीडीसी, अनुमंडल पदाधिकारी, डीएसपी सहित अन्य सभी पदाधिकारिओं, कनीय अधिकारियों व कर्मियों ने तिरंगे को सलामी दी और राष्ट्रगान भी गाया।

इस अवसर पर शेखपुरा बिधायक बिजय सम्राट भी मौजूद थे। जिला पुलिस के जवानों ने इस अवसर पर परेड कर तिरंगे को सलामी दिया।

इस मौके पर जिलाधिकारी ने जिलेवासियों को सम्बोधित करते हुए कोरोना काल में जिलेवासियों के सहयोग के लिये सबको धन्यवाद दिया।

इसके अलावा उन्होंने जिले के विकास की भी चर्चा की। इस मौके पर जिले में कोरोना संक्रमण काल में बेहतरीन कार्य करने वाले अधिकारियों, पुलिसकर्मियों एवं कोरोना वारियर्स को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया गया।

Back to top button
error: Content is protected !!