शेखपुरा जिला के बरबीघा नगर परिषद क्षेत्र स्थित फैजाबाद मोहल्ले के घरेलू हिंसा की शिकार एक महिला परवीन खातून आज इंसाफ की पुकार लिए बरबीघा थाने पहुंचे।
दरअसल महिला का पति मो. महताब कुरेशी उसके मायके के परिवार वालों से बात करने नहीं देता था। छुप-छुपा कर बात करने के बाद उसे खूब मारता पीटता था। थक-हार कर महिला ने पुलिस का शरण लिया। बरबीघा थाने में कार्यरत अपर थानाध्यक्ष विनोद कुमार झा उस वक्त ड्यूटी में मौजूद थे। महिला ने उन्हें अपनी आपबीती सुनाई। सुनने के बाद उन्होंने तुरंत चौकीदार को भेज कर महिला के पति को थाने बुलाया।
पीड़ित महिला ने अपने पति के खिलाफ मामला दर्ज करने से इनकार कर दिया। फिर अपर थानाध्यक्ष ने उसके पति को डांट-डपट कर समझाया और अपनी पत्नी को घर ले जाकर अच्छा बर्ताव करने की नसीहत के साथ घर भेजा। साथ ही दुबारा ऐसी शिकायत मिलने पर कानूनी कार्रवाई की बात भी कही। बताते चलें कि महिला का घर मिशन ओपी थाना के अंतर्गत आता है, बावजूद इसके पुलिस अधिकारी ने मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए उसे इंसाफ दिलाया।
गौरतलब हो घरेलू हिंसा के ज्यादातर मामले कानून की नजर में नहीं आते। कुछ सामाजिक बदनामी के डर से पुलिस के पास नहीं आते, कुछ कोर्ट-कचहरी में होनी वाली परेशानियों के डर से। पर ऐसे बहुत से मामले आये दिन अखबारों और सोशल मीडिया में देखने को मिल जाते हैं। लेकिन इस तरह के मामले में त्वरित कार्रवाई के साथ पुलिस के द्वारा तुरंत न्याय के मामले बहुत कम ही देखने को मिलते हैं।