जरा हट केजागरूकताशिक्षाशेखपुरा

रामाधीन महाविद्यालय में राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर दिलाया गया शपथ

शेखपुरा के रामाधीन महाविद्यालय के प्रांगण में मतदाता दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया गया और कॉलेज कैंपस एंबेसडर, जिला निर्वाचन आयोग डॉ नवलता के द्वारा सभी शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मी और छात्र-छात्राओं को शपथ दिलाया गया।
“हम, भारत के नागरिक, लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे तथा स्वतंत्र,निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए निर्भीक होकर, धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।”

वहीं कॉलेज कैंपस को-ऑर्डिनेटर आकाश कश्यप ने छात्र-छात्राओं को जागरूक भी किया और जिनकी उम्र 1 जनवरी 2021 को 18 वर्ष पूरी हो गई है और उनका नाम मतदाता सूची में नहीं जुड़ा है। ऐसे छह छात्राओं को भी मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लिए प्रेरित किया। बताते चलें कि आज पूरे देश में आज 11वां मतदाता दिवस मनाया जा रहा है।

इस अवसर पर प्रधानाचार्य डॉ दिवाकर कुमार, डॉ अमित कुमार, डॉ शशि पांडे, डॉ रकीब अंसारी, अंजनी कुमार, त्रिपुरारी कुमार सभी शिक्षक, शिक्षकेत्तर कर्मी सहित सैकड़ों छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

Back to top button
error: Content is protected !!