आज पटना के मौलाना मजहरुल हक ऑडिटोरियम, पटना में मगध एवं मुंगेर प्रमंडल के नगर निकायों के योजनाओं एवं कार्यों की एक समीक्षात्मक बैठक हुई। उपमुख्यमंत्री सह नगर बिकास एवं आवास मंत्री तारकिशोर प्रसाद की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में प्रधान सचिव आनंद किशोर के साथ मगध एवं मुंगेर प्रमंडल के सभी सांसद एवं बिधायक मौजूद थे।
इस बैठक में सभी नगर निकायों के कार्यपालक पदाधिकारी व सभापति भी शामिल हुए। बरबीघा से कार्यपालक पदाधिकारी कुमार ऋत्विक और सभापति रौशन कुमार भी बैठक में शामिल हुए। इस बात की जानकारी देते हुए रौशन कुमार ने बताया कि बैठक में बरबीघा नगर परिषद के बृहद विकास हेतु बिभिन्न विकास योजनाओं और शहर की समस्याओं से बिभाग को अवगत कराया गया।
- मिशन चौक से बकरैली कुआं होते हुए पुरानीशहर तक जीर्णशीर्ण पथ का उन्नयन
- मिशन चौक से नसीबचक होते तेउसाईन पैन तक नाला निर्माण ।
- उलुआ पर से बढ़नपुरा तक पथ निर्माण
- एस के आर कॉलेज से गंगटी मोड़ तक सड़क के दोनों तरफ नाला निर्माण
- एस के आर कॉलेज के पीछ से टीभीएस शोरूम तक नाला निर्माण
- योगमाया लाईन होटल से बुल्लाचक तक नाला निर्माण
- डा० कृष्ण मुरारी से अर्जुन टॉकिज के बगल से होते हुए पुनेसरा नहर तक नाला निर्माण
- कोयरीबीघा से नारायणपुर होते हुए गंगटी तक नाला निर्माण
- पुरानी शहर वार्ड सं 20 में स्थित पार्क का नवीनीकरण
वार्ड सं 7, 6, 9, 17, 18, 23, 24 एवं 25 में विवाह भवन का निर्माण
इन योजनाओं के जल्द से जल्द पूरा करने का बिभाग से आश्वासन भी मिला। साथ ही सभापति ने बताया कि इसके अलावा शहर को जाम से मुक्त करने के लिये ट्रैफिक पुलिस की व्यवस्था करने का भी अनुरोध किया गया।
साथ ही साथ बरबीघा के लिये अलग से दो बाईपास सड़क की मांग भी की गई। जिसमें एक सड़क बेनार-बिंद सड़क से तेउस होते हुए वहीं दूसरा बाईपास वारिसलीगंज सड़क से निकलकर खोजगाछी, राजौरा से होते हुए शहर के बाहर से बरबीघा-मोकामा सड़क में मिलेगी। इन योजनाओं पर भी बिचार करने का बिभाग से आश्वासन मिला है। गौरतलब हो कि इन योजनाओं के पूर्ण होने के बाद बरबीघा की तस्वीर ही बदल जाएगी।