समाजसेवा
बरबीघा पुलिस ने पेश किया मानवता की मिसाल, बेसहारों को बांट रहे कम्बल
शेखपुरा जिले की बरबीघा थाने की पुलिस इन दिनों मानवता की सेवा में जुट गई है। सड़क पर बेसहारा घूमने वाले खुले आसमान में रात गुजारने वाले विक्षिप्त और बेसहारा इंसानों को ठंढ से बचाने के लिये बरबीघा पुलिस उन्हें कम्बल बाँट रही है।
थानाध्यक्ष जयशंकर मिश्रा के निर्देश पर पुलिस के जवान और चौकीदार रात्रि गश्ती के दौरान ऐसे लोगों को चुप-चाप बिना दिखावे के कम्बल ओढ़ा कर वहां से निकल जाते हैं।
बीती रात्रि भी इस थाने के एक चौकीदार ने ऐसे लोगों को ढूँढकर कम्बल ओढ़ाया। पुलिस वालों के द्वारा मानवता की ऐसी मिशाल कम ही देखने को मिलती है।