मार-पीट कर युवकों को किया घायल फिर बाइक, मोबाइल, घड़ी समेत नकदी ले भागे लुटेरे
शेखपुरा जिले के बरबीघा प्रखण्ड के जयरामपुर थाना क्षेत्र के बरबीघा-गोपालबाद रोड में पांक पर गांव के पास स्थित चिमनी के पास से अभी-अभी एक छिनतई की सूचना मिली है।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक देर शाम नालंदा जिले के परनामा गांव के तीन युवक मोटरसाइकिल पर सवार होकर बरबीघा से अपने गांव जा रहे थे। रास्ते में उक्त घटनास्थल पर 4-5 की संख्या में अपराधियों ने उन्हें जबरदस्ती रोका और बांस और ईंट से मारकर उन्हें घायल कर दिया। उसके बाद उनका मोटरसाइकिल, मोबाइल, घड़ी समेत नकदी भी लूट ले गए। घायल युवकों को स्थानीय लोगों ने किसी तरह उनके गांव भेज दिया। घटनास्थल पर खूंन के छींटे साफ-साफ देखे जा सकते हैं।
खबर लिखे जाने तक इस मामले की सूचना पुलिस को नहीं दिया गया है। गौरतलब हो कि आये दिन इस सड़क पर छिनतई की घटना को अंजाम दिया जाता है। हाल ही में गोपालबाद के एक व्यक्ति के साथ भी इसी तरह की घटना घट चुकी है।