शेखपुरा के नए पुलिस कप्तान कार्तिकेय शर्मा ने पड़ सम्भालते ही पूरी जिले के लचर कानून व्यवस्था को पूरी तरह ठीक करने में जुट गए हैं। कई पुलिस कर्मियों को लाइन हाजिर करने सहित शराब माफियाओं और साइबर अपराधियों पर कहर बनकर टूट पड़े हैं।
कल शनिवार को शेखपुरा शहर के इंदाय मुहल्ले में भी इनके द्वारा शराब माफियाओं पर बड़ी कार्रवाई की गई थी। इस बाबत आज उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर गठित टीम के द्वारा मोहल्ला इन्दाय वार्ड नं0-18 में राजेश कुमार के घर का तलाशी लिया गया।

तलाशी के क्रम में राजेश कुमार एवं ब्रजेश कुमार को मौके से गिरफ्तार किया गया तथा उसके घर से 41 लकड़ी का कार्टुन एवं अन्य कार्टून, 7 बोरा में अंग्रेजी शराब, 1 टीना का बड़ा बक्सा में भिन्न-भिन्न कम्पनी का अंग्रेजी शराब सहित अभियुक्त राजेश कुमार के घर से कुल 250ml के 623 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब बरामद हुआ।
इसके अलावा नगद 34,000 रूपया, 3 मोबाईल सेट, केनरा बैंक, भारतीय स्टेट बैंक, डाकघर बचत खाता का एक-एक पासबुक भी बरामद हुआ।