अबैध शराबशेखपुरा

शेखपुरा एसपी ने शराब अड्डों पर की छापेमारी, भारी मात्रा में शराब के साथ नगद भी मिला, दो शराब तस्कर भी गिरफ्तार

शेखपुरा में नए पुलिस कप्तान कार्तिकेय के शर्मा के नेतृत्व में लगातार अपराधियों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। साथ ही शराब माफियाओं पर भी अंकुश लगाने की कार्रवाई हो रही है।

बीती रात एसपी कार्तिकेय शर्मा स्वयं बाइक पर सवार होकर नगर परिषद क्षेत्र के इंदाय मोहल्ले में कई शराब ठिकानों पर छापेमारी कर 20 कार्टून विदेशी शराब सहित 4 लाख रुपया नगद बरामद किया। उन्होंने मौके से दो लोगों को भी गिरफ्तार किया है। गौरतलब है कि पूर्ण शराब बंदी को लेकर नए एसपी लगातार अभियान चला रहे हैं। इस अभियान में उत्पाद विभाग की टीम को भी शामिल नहीं किया गया है।

नए एसपी ने एक नई टीम गठित कर नए लोगों को एक टास्क देकर शराब बेचने की सूचनाएं इकट्ठा कर रहे हैं और उस पर कार्रवाई करते समय एसपी खुद मौजूद रहते हैं। एसपी के द्वारा हो रही कार्रवाई से शराब माफियाओं में भी दहशत है वहीं आम लोग एसपी के कार्य से काफी प्रसन्न नजर आ रहे हैं।

Back to top button
error: Content is protected !!