शिक्षाशेखपुरा

शुरू हो गई केंद्रीय चयन परिषद सिपाही भर्ती की परीक्षा, जिले में हैं 7 परीक्षा केंद्र

केंद्रीय चयन परिषद सिपाही भर्ती के तहत बिहार गृह रक्षा वाहिनी सेवा संवर्ग में सिपाही के पद पर नियुक्ति के लिए आज परीक्षा शुरू हो गई है।

इस परीक्षा को स्वच्छ, निष्पक्ष एवं कदाचार मुक्त वातावरण में संपन्न कराने के लिए जिलाधिकारी इनायत खान एवं पुलिस अधीक्षक कार्तिकेय शर्मा ने पहले ही सारी तैयारियां पूरी कर ली थी। जिले के 7 परीक्षा केंद्र रामाधीन कॉलेज, संजय गांधी स्मारक महिला महाविद्यालय, डीएम उच्च विद्यालय, ऊषा पब्लिक स्कूल, इस्लामिया उच्च विद्यालय, मुरलीधर मुरारका बालिका उच्च विद्यालय एवं अभ्यास मध्य विद्यालय में यह परीक्षा आरम्भ हो गई है। सभी परीक्षा केंद्रों में स्टैटिक दंडाधिकारी, पुलिस अधिकारी के साथ-साथ पर्याप्त संख्या में सशस्त्र पुलिस बल पूरी मुस्तैदी के साथ अपनी ड्यूटी में लगे हैं।

परीक्षार्थियों को पूरी चेकिंग के बाद ही केंद्र में प्रवेश दिया गया है। वहीं covid-19 के गाइडलाइंस का भी पूरी तरह पालन किया गया है।

Back to top button
error: Content is protected !!