जरा हट केजागरूकताप्रशासन

पुलिस की चौकसी के कारण लूट की एक बड़ी घटना टल गई, स्थानीय लोगों ने दिया धन्यवाद

शेखपुरा जिले के बरबीघा नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत खंचिया गली में चोरी की एक बड़ी घटना मिशन ओ पी पुलिस की चौकसी के कारण टल गई।

दरअसल कल रात्रि गश्ती के दौरान एक महिला ने थाने में फोन कर खंचिया गली के एक जेवर दुकान में शटर काटने की सूचना दी। सूचना मिलते ही बाजार में ही सशस्त्र बलों के साथ गश्ती कर रहे ASI अनिल कुमार दौड़ कर वहां पहुंचे।

दुकान और कटा हुआ शटर

पुलिस को देख चोर अपना सामान छोड़कर अंधेरे और कोहरे का लाभ उठाकर भागने में सफल रहे। पुलिस को वहां से एलपीजी गैस से शटर काटने वाली मशीन बरामद हुई।

इस तरह मिशन ओ पी पुलिस की चौकसी के कारण एक बड़ी घटना टल गई और जेवर दुकान लूटने से बच गया। उस घटना के बाद स्थानीय निवासियों ने पुलिस को धन्यवाद दिया है।

Back to top button
error: Content is protected !!