संस्कार पब्लिक स्कूल ने धूम-धाम से मनाया नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125 वीं जयंती
शेखपुरा जिले के ख्याति प्राप्त शिक्षण संस्थान संस्कार पब्लिक स्कूल शेखपुरा के सभागार में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125 वीं जयंती बहुत ही श्रद्धा पूर्वक मनाया गया।
तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आजादी दूंगा, जय हिंद.. जैसे नारों से आजादी की लड़ाई को नई ऊर्जा देने वाले नेताजी सुभाष चंद्र बोस के तैलीय चित्र पर विद्यालय के सभी शिक्षकों ने पुष्पांजलि अर्पित कर उनके जन्मोत्सव को मनाया।
इस अवसर पर सभा को संबोधित करते हुए संस्कार पब्लिक स्कूल के प्रबंधक ने कहा कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस का जन्म 23 जनवरी 1897 को ओडिसा बंगाल के कटक में हुआ था। उन्होंने अंग्रेजों से भारत को आजाद कराने के लिए 21 अक्टूबर 1943 को आजाद हिंद फौज का गठन किया था। नेताजी सुभाष चंद्र बोस भारत के महान स्वतंत्रता सेनानियों में एक थे। जिन्हें आज के इस दौर में भी युवा वर्ग अपना प्रेरणास्रोत मानते हैं।