जरा हट केजागरूकताशिक्षा

जानें क्या हुआ? जब जिला परिवहन पदाधिकारी पहुँचे बरबीघा के डिवाइन लाइट स्कूल

सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता को लेकर जिला परिवहन पदाधिकारी शशि शेखरम आज शेखपुरा जिले के बरबीघा के डिवाइन लाइट पब्लिक स्कूल पहुंचे। वहां उनके द्वारा बच्चों सड़क पर पूरे सुरक्षा साधनों के साथ गाड़ी चलाने का शपथ दिलाया गया। उन्हें बताया गया कि आप अपने अभिभावकों एवं अन्य लोगों को इसके लिये प्रेरित करें।

18 जनवरी से 17 फरवरी तक चलने वाले सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें जिला परिवहन पदाधिकारी के साथ डिस्ट्रिक्ट एम्फोर्समेंट इंस्पेक्टर संदीप सिंह भी मौजूद रहे।

इसके पूर्व जिला परिवहन पदाधिकारी ने बच्चों को सड़क सुरक्षा की जरूरत को विस्तार से समझाया। उन्होंने बताया कि देश में जितने व्यक्ति की मौत कोरोना संक्रमण से नहीं हुई, उससे ज्यादा लोग प्रति वर्ष सड़क दुर्घटना में मारे जाते हैं।

आंकड़ों के अनुसार ज्यादातर सड़क दुर्घटना चालक की गलती से होती है, इसलिए इसके लिए जागरूकता जरूरी है। सड़क दुर्घटना के शिकार व्यक्तियों के वीडियो बनाने की बजाय उन्हें तुरंत चिकित्सीय मदद उपलब्ध कराने की कोशिशों के लिए भी उन्होंने बच्चों को प्रेरित किया। दो पहिया वाहन चलाते वक्त हेलमेट और चार पहिया वाहन चलाते वक्त सीट बेल्ट की अहमियत भी बच्चों को समझाया गया।

वाहन चलाते समय मोबाइल फोन के उपयोग से बचने की बच्चों को शपथ दिलाया गया।
इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक रोहित कुमार, प्राचार्य सुधांशु शेखर सहित कई शिक्षक एवं छात्र उपस्थित रहे।

Back to top button
error: Content is protected !!