अबैध शराब
कब्रिस्तान की झाड़ियों में छुपा कर रखा गया लगभग सौ टीना जावा गुड पुलिस ने किया बरामद
शेखपुरा जिले के शेखोपुरसराय थाना पुलिस ने सूचना के आधार पर कल शुक्रवार को देर शाम पहड़िया गांव स्थित एक कब्रिस्तान के झाड़ियों में छुपाकर रखे गए लगभग एक सौ टीना जावा और गुड़ बरामद किया। जिसे पुलिस ने मौके पर ही नष्ट कर दिया।
छापामारी का नेतृत्व कर रहे सहायक पुलिस अवर निरीक्षक शंकर सिंह ने बताया कि जब कब्रिस्तान के प्रबन्धन कमिटी के लोग झाड़ियों को साफ करने कब्रिस्तान में प्रवेश किए तो उनकी नजर शराब निर्माण के कारोबारियों द्वारा छुपाकर रखे गए जावा गुड से भरे ढेरों डब्बे पर पड़ी।
इसकी सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दिया। पुलिस के द्वारा इसमें शामिल शराब कारोबारियों को चिन्हित किया जा रहा है।