शेखपुरा ज़िला क्रिकेट संघ द्वारा संचालित ज़िला क्रिकेट लीग सत्र 2019-20 के दूसरे सेमीफाइनल के एकतरफा मुकाबले में बुधौली क्रिकेट क्लब ने आज़ाद क्रिकेट क्लब चेवाड़ा को 5 विकेट से हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए चेवाड़ा की टीम 27.3 ओवर में 119 रन का स्कोर खड़ा किया। टीम की ओर से रवि गांधी ने 19 रन, नवीन 18, प्रहलाद 12, आशुतोष 10 और अमन ने 12 रन बनाए वहीं बुधौली की ओर से अभिषेक ने 21 पर 2, अभिषेक यादव 16 पर 2, अमरजीत राय 29 पर 2 एवं अमन ने 11 रन पर 2 विकेट लिए। मैच जीतने के लिये बुधौली को 120 रन बनाने थे। जो उसने परमिंदर सिंह के 26 रन, विकास यादव 26 नाबाद, अमरजीत 15 एवं शिवम ने 12 रन बनाए। चेवाड़ा की ओर से अमन ने 1 बिजेंद्र ने 1 एवं मुकेश ने 1 विकेट प्राप्त किया। बुधौली टीम के विकास यादव को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार ज़िला क्रिकेट संघ के उपाध्यक्ष अशोक कुमार प्रिंस द्वारा दिया गया। अंपायरिंग का जिम्मा मधु कुमार मिथलेश कुमार ने उठाया।
बताते चलें कि आज फाइनल मैच में बरबीघा का मुकाबला बुधौली शेखपुरा से होगा। फाइनल मैच का उदघाटन एवं पुरस्कार वितरण नव निर्वाचित बिधायक विजय कुमार सम्राट के द्वारा किया जायेगा।