प्रशासनसमाजसेवा

बरबीघा पुलिस का मानवता भरा प्रयास, रात के अंधेरे में जरूरतमंदों को बांटा कम्बल

पुलिस का नाम सुनते ही लोगों के जेहन में एक डर सा बैठ जाता है। सोशल मीडिया, प्रिंट मीडिया या इलेक्ट्रॉनिक मीडिया सभी में उनकी बुराइयों का प्रचार तो किया जाता है, पर उनकी अच्छाइयां हमेशा किसी कोने में दम तोड़ देती है। जबकि पुलिस ना हो तो लोग अलीगढ़ के सबसे बड़े ताले में भी सुरक्षित ना रह सकें। हमेशा से ही पुलिस लोगों की रक्षा करते आई है। कई ऐसे मौके आये हैं जब पुलिस ने मानवता का मिसाल पेश किया है।
ऐसा ही एक वाक्या कल गुरुवार को देर रात बरबीघा की सड़क पर देखा गया। बरबीघा थाना के ASI दिलीप कुमार रात के अंधेरे में गरीब और जरूरतमंद लोगों को कम्बल बांटते नजर आए। इस बाबत जब थानाध्यक्ष जयशंकर मिश्रा से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि रात्रि गश्ती के क्रम में कुछ लोग ठंड से कांपते मिले तो उन सभी लोगों को कम्बल मुहैया करवाया ताकि इस कंपकपाती ठंढ से उनकी सुरक्षा हो सके।
चंद पुलिसकर्मियों की करतूतों की बजह से ये बिभाग बदनाम जरूर है, पर सभी एक जैसे नहीं होते हैं। पुलिस भी हमारे समाज के बीच के लोग ही हैं। इंसानियत इनके दिलों में भी उतना ही है जितना आपके और हमारे। बस हमें इनका सम्मान और सहयोग करने की जरूरत है।

Back to top button
error: Content is protected !!