चुनाव

मतदाता सूची में गड़बड़ी को लेकर इस गांव के ग्रामीणों ने डीएम को सौंपा ज्ञापन

शेखपुरा जिले के शेखोपुरसराय प्रखंड के मोहब्बतपुर गांव के ग्रामीणों ने आज डीएम इनायत खान को ज्ञापन सौंपकर मतदाता सूची में गड़बड़ी का आरोप लगाया है।

डीएम को सौंपे गए ज्ञापन में कहा गया है कि पिछली बार 2016 पंचायत चुनाव में जहां मोहब्ब्तपुर के पांच वार्ड में मतदाताओं की कुल संख्या 2354 थी। इस बार इन पांच वार्ड में मतदाताओं की संख्या घटकर 2002 रह गई है। ग्रामीणों में धीरेंद्र प्रसाद सिंह, पुरुषोत्तम कुमार, राजकुमार आदि ने डीएम को सौंपें गए ज्ञापन में एक साजिश के तहत मुखिया एवं पंचायत के बीएलओ पर अनियमितता बरते जाने का आरोप लगाया है।

इसके साथ ही कई ऐसे लोगों का नाम शामिल कर लिए जाने का भी आरोप लगाया है जो कि 18 वर्ष से कम आयु वर्ग के हैं। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से इस मामले में जांच कर उचित कार्रवाई की मांग की है।

Back to top button
error: Content is protected !!