महसार गांव के पुराने विवाद में एक पक्ष ने मेल-मिलाप के लिये पुलिस कप्तान को दिया आवेदन
शेखपुरा के सिरारी ओपी अंतर्गत महासर गांव में दो गुटों के बीच मछली के तालाब को लेकर बहुत पुराना विवाद चल रहा है। जिसमें कई बार इस गांव में गोली-बारी हो चुकी है।
कुछ दिन पहले भी यहां दोनों गुटों में गोली-बारी हुई थी, जिसमें एक बच्चे को पैर में गोली लग गई थी। जिसके बाद भारी संख्या में पुलिस बलों ने पहुंचकर स्थिति को संभाला था। आये दिन गांव में हो रहे भयंकर तनाव के कारण गांव के दूसरे लोग भी परेशान हैं। आज इस गांव के कई लोगों ने एस पी ऑफिस पहुंचकर पुलिस कप्तान को इस मामले में हस्तक्षेप कर दोनों पक्षों के बीच मेल-मिलाप करवाने का आवेदन सौंपा है। ग्रामीणों ने कहा कि दोनों के बीच तनाव के कारण गांव के लोग परेशान रहते हैं। मेल-मिलाप हो जाने के बाद गांव में शांति का माहौल बनेगा।
एस पी को आवेदन सौंपने आये लोगों में बड़ी संख्या में महिलाओं के अलावे इस विवाद में शामिल एक पक्ष के अन्य लोग भी मौजूद थे।