झोलाछाप डॉक्टरों के चक्कर में फंस गए दो रजिस्टर्ड डॉक्टर, गलतफहमी में दर्ज हो गई प्राथमिकी
शेखपुरा जिले के सिविल सर्जन कार्यालय में कल गुरुवार को डॉक्टरों की एक महत्वपूर्ण बैठक हुई। इस बैठक में पिछले दिनों जिले के झोलाछाप डॉक्टरों पर हुई कार्रवाई को लेकर गहन विचार-विमर्श किया गया।
दरअसल जिले में चल रहे झोलाछाप डॉक्टरों की एक खबर दैनिक जागरण अखबार में छपी थी। जिसपर डीएम इनायत खान ने संज्ञान लेते हुए सभी झोलाछाप डॉक्टरों पर कार्यवाही करने का निर्देश जारी कर दिया था। जिसके बाद पदाधिकारियों ने टीम गठित कर सभी प्रखंडों के झोलाछाप डॉक्टरों के क्लीनिक की जांच की और दोषी पाए जाने पर कार्रवाई भी की गई।
इसी कार्रवाई में शेखपुरा के दो रजिस्टर्ड डॉ संजय और डॉ विनय के ऊपर भी गलती से कार्रवाई हो गई। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सक डॉ अशोक कुमार ने उन दोनों के खिलाफ भी प्राथमिकी दर्ज करवा दिया, जिसके बाद डॉक्टर भड़क गए। आनन-फानन में मीटिंग बुलाई गई और उस मीटिंग में इन दोनों डॉक्टरों के खिलाफ कार्यवाही को गलत बताते हुए दर्ज प्राथमिकी को वापस लेने की मांग सिविल सर्जन से की गई।
इस बात की जानकारी देते हुए एसीएमओ डॉ श्री कृष्ण मुरारी सिंह ने बताया कि आज डॉक्टरों की एक टीम इस मामले में जिलाधिकारी से मुलाकात कर दर्ज प्राथमिकी को बापस लेने की मांग करेंगे। अगर इसके बाद भी दर्ज प्राथमिकी को वापस नहीं लिया गया तो हम लोग आगे की कार्रवाई करेंगे।
इस बैठक में डॉ कृष्ण मुरारी, डॉ रामाश्रय, डॉ पुरुषोत्तम, डॉ नरेंद्र, डॉ संजय कुमार, डॉ नवीन, डॉ विनय कुमार आदि मौजूद थे।