शिक्षाशेखपुरा

साईं कॉलेज ऑफ फार्मेसी ओनामा में डी० फॉर्म० एवं बी० फॉर्म० पाठ्यक्रम संचालन हेतु बिहार सरकार के स्वास्थ्य विभाग की टीम ने किया निरीक्षण

साई कॉलेज ऑफ फार्मेसी के नये डी० फॉर्म० एवं बी० फॉर्म० पाठ्यक्रम संचालन एवं अनापत्ति प्रमाण पत्र निर्गत करने हेतु बिहार सरकार, स्वास्थ्य विभाग के द्वारा गठित टीम ने आज निरीक्षण का कार्य किया।

जैसा कि ज्ञात है कि संस्थान के आधारभूत संरचना की जांच एवं आवश्यकताओं का आकलन करने हेतु डॉ देवेंद्र कुमार गुप्ता अपर निदेशक, स्वास्थ्य सेवाएं बिहार पटना की अध्यक्षता में चार सदस्यीय टीम के द्वारा इस कार्य को संपन्न किया गया।

इन चार सदस्यीय टीम में जैकी अनवर अमन विभागाध्यक्ष, फार्मोकोलॉजी विभाग, वर्द्धमान आयुर्विज्ञान संस्थान, पावापुरी, नालंदा (बिहार), डॉ० शैलेंद्र कुमार प्राध्यापक-सह-प्राचार्य राजकीय फार्मेसी संस्थान अगमकुआं पटना -7 एवं डॉ० फैसल अरशद प्रशासनिक पदाधिकारी रेफरल अस्पताल बरबीघा के द्वारा इस कार्य को संपन्न किया गया। महाविद्यालय की कार्य व्यवस्था एवं इंफ्रास्ट्रक्चर को देखकर उनके द्वारा हर्ष व्यक्त किया गया। साई ग्रुप ऑफ़ कॉलेजेस के अध्यक्ष अंजेश कुमार के द्वारा सभी माननीय पदाधिकारियों का स्वागत-कार्य किया गया एवं उन्होंने कहा कि इस सुदूर परिक्षेत्र में महाविद्यालय खोलने का उद्देश्य यह है कि ग्रामीण छात्रों को मेडिकल के क्षेत्र में कार्य करने के लिए बहुत दूर जाना पड़ता है।

इस समस्या का समाधान और उनकी आर्थिक स्थिति को ध्यान में रखते हुए देश की मुख्यधारा में जोड़ने का लक्ष्य हमने रखा है। इस अवसर पर साई कॉलेज ऑफ़ फार्मेसी के सभी शैक्षणिक एवं गैर शैक्षणिक कर्मचारियों की उपस्थिति रही।

Back to top button
error: Content is protected !!