जागरूकताजानकारीशेखपुरा

जिले के सभी पंचायत भवनों में होगा झंडोतोलन, सरकार की विभिन्न योजनाओं की दी जाएगी जानकारी

शेखपुरा के सभी निर्मित पंचायत सरकार भवन में गणतंत्र दिवस के अवसर पर झंडोतोलन किया जाएगा। इसके लिए जिलाधिकारी इनायत खान ने संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी को सभी स्थानों पर झंडोतोलन की तैयारी सुनिश्चित करने का निर्देश दे दिया है।

इस अवसर पर सभी पंचायत सरकार भवन में जिलास्तरीय अधिकारी समारोह में उपस्थित होकर सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के बारे में स्थानीय लोगों को अवगत कराएंगे।

साथ ही बाल विवाह, दहेज उन्मूलन, लोक शिकायत निवारण अधिनियम सूचना का अधिकार अधिनियम शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वच्छता शिक्षा के महत्व, नशा के कुप्रभाव, ओडीएफ, जल जीवन हरियाली, सात निश्चय योजना, कोरोना से बचाव एवं अन्य महत्वपूर्ण जानकारी को उपस्थित जनसमूह को अवगत कराएंगे। सभी जगह सम्बंधित पंचायत के मुखिया के द्वारा 11 बजे झंडोतोलन किया जाएगा।

  • पंचायत सरकार भवन छठीयारा में जिला कृषि अधिकारी
  • महसार में वरीय कोषागार पदाधिकारी
  • गब्बे में अमित कुमार
  • सामस खुर्द में जिला अवर निबंधक पदाधिकारी
  • तेउस में प्रीति कुमारी वरीय उप समाहर्ता,
  • घाटकुसुंभा प्रखंड के भदौसी में जिला सूचना जनसंपर्क अधिकारी सत्येंद्र प्रसाद
  • कसार में जिला सांख्यिकी पदाधिकारी शेखपुरा
  • बेलाव में श्रम अधीक्षक शेखपुरा
  • हजरतपुर मडरो में साकेत रंजन कार्यक्रम पदाधिकारी
    गणतंत्र दिवस समारोह में उपस्थित रहेंगे।

 

Back to top button
error: Content is protected !!