शेखपुरा

शेखपुरा शहर के पांच झोलाछाप क्लीनिकों के विरुद्ध भी प्राथमिकी दर्ज

शेखपुरा में बुधवार को जिलाधिकारी इनायत खान के निर्देश पर शहर के पांच फर्जी निजी क्लीनिकों के विरुद्ध नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।

इस बाबत नगर थानाध्यक्ष सह पुलिस निरीक्षक विनोद राम ने बताया कि यह प्राथमिकी सदर पी एच सी के प्रभारी डॉ अशोक कुमार सिंह के द्वारा दर्ज कराई गई। जिसमें शहर के दल्लू मोड पर संचालित मां शारदा क्लीनिक, बेबी क्लीनिक, सुदामा सेवा सदन, शिशु हॉस्पिटल और फोर्ट अस्पताल का नाम शामिल है। उन्होंने बताया कि सभी पांचों क्लीनिक शहर के दल्लू मोड पर ही अवस्थित है। इन क्लीनिकों में छापामारी कर इनके कागजात आदि का भी जांच किया गया था, जो फर्जी पाया गया।

जिला प्रशासन के इस सख्त रवैए के कारण फर्जी क्लीनिकों के संचालकों में हड़कंप व्याप्त हो गया है। गौरतलब हो कि बिगत दिनों पहले बरबीघा के भी तीन क्लीनिकों के विरुद्ध ऐसी ही कार्रवाई कर प्राथमिकी दर्ज करवाई गई थी।

Back to top button
error: Content is protected !!