हत्या और साइबर क्राइम के 4 अपराधियों की कल हुई थी गिरफ्तारी, पुलिस कप्तान ने प्रेसवार्ता कर किया खुलासा
कल बुधवार को सबसे पहले प्रकाशित हुए मगही न्यूज के खबर की आज पुलिस कप्तान कार्तिकेय शर्मा ने प्रेस वार्ता आयोजित कर पुष्टि कर दी। इस प्रेसवार्ता में उन्होंने स्पष्ट कर दिया कि बुधवार को अहले सुबह करीब 2 बजे शेखोपुरसराय प्रखण्ड के रहिंचा-कबीरपुर गांव में जबरदस्त छापेमारी कर 4 लोगों को गिरफ्तार किया था। पुलिस कप्तान के नेतृत्व में हुई इस छापेमारी में जिले के कई थानों की पुलिस शामिल थी, पर स्थानीय थाने को इसकी भनक भी नहीं लग पाई। सैकड़ों की संख्या में पहुंचे पुलिस बल के जवानों ने पूरे गांव को घेर कर सर्च अभियान चलाया और चारों को गिरफ्तार कर अपने साथ ले गई। गिरफ्तार अपराधियों के पास से बड़ी मात्रा में अबैध सामग्री बरामद हुई है।
जिसमें मनोज यादव के पास से एक देशी पिस्तौल एवं 0.315 का एक गोली, 2 मोबाईल एवं एक फिंगर प्रिन्ट मशीन, 1 विजा काई, 1 चाभी, एक स्कॉर्पियों गाड़ी नं0 BR 02PB 2977 उजला रंग का, एक मोटरसाईकिल BR 21U 5063 चोरी का, लल्लू कुमार के पास 3 मोबाईल चोरी का, डेबिट कार्ड, कार्ड, ग्रामीण बैंक का पासबूक, बैंक ऑफ इंडिया का पासबूक, बैंक ऑफ बड़ौदा का पासबूक, एसबीआई का पासबूक एवं चेकबूक, सोनू कुमार के पास आधार कार्ड, डेबिट कार्ड, एक मोबाईल वहीं विकाश कुमार उर्फ बरही के पास से 3 मोबाईल चोरी का बरामद किया गया है।
गौरतलब हो अपने पदस्थापना के तुरंत बाद ही कई कड़े फैसले के साथ-साथ कड़ी कार्रवाई करते हुए पुलिस कप्तान ने जिले के लोगों के बीच उम्मीद की नई रौशनी भर दी है। अपराधियों के साथ-साथ अपने बिभाग के कर्मियों पर कार्रवाई कर ये भी जता दिया है कि कानून सबके लिये बराबर है।