सास-बहू सम्मेलन का आयोजन कर परिवार नियोजन के बताए गए स्थाई व अस्थाई उपाय
शेखपुरा के शेखोपुरसराय प्रखण्ड के नीमी पंचायत अंतर्गत आँगनवाड़ी केन्द्र संख्या 55 पर कल बुधवार को परिवार नियोजन कार्यक्रम को मजबूत करने के उद्देश्य से सास-बहू सम्मेलन का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम के आयोजक एएनएम पूनम कुमारी ने बताया कि सास-बहू सम्मेलन कार्यक्रम का आयोजन करने से परिवार नियोजन कार्यक्रम को बल मिलेगा। कार्यक्रम में मौजूद पिरामल स्वास्थ्य के बीटीओ पप्पू कुमार राय ने बताया कि परिवार नियोजन के लिए सास-बहू का आपसी सामंजस्य महत्वपूर्ण है, क्योंकि बहू का निर्णय कहीं ना कहीं सास की विचारधाराओं से प्रभावित रहता है। साथ ही छोटा परिवार सुखी परिवार, बच्चे दो ही अच्छे, सही उम्र में शादी, शादी के दो वर्ष बाद पहला बच्चा का संदेश दिया गया।
परिवार नियोजन के स्थायी एवं अस्थाई उपाय बताए गए। वहीं बेहतर सास-बहू की जोड़ी को पुरस्कृत भी किया गया। इस मौके पर वार्ड सदस्य सोनी देवी, सेविका विभा कुमारी, आशा ललिता कुमारी, सी थ्री से सोनी कुमारी, रोशन कुमार, रेणु देवी, लवली देवी, अनिता देवी, राधा रानी समेत अन्य सास बहूएं मौजूद थी